Cane Survey Policy Released for 2025-26 Season GPS Technology for Transparency एक मई से शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण, नीति जारी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCane Survey Policy Released for 2025-26 Season GPS Technology for Transparency

एक मई से शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण, नीति जारी

Bareily News - गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी की गई है। उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि 1 मई से सर्वे कार्य शुरू होगा, जिसमें स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के तहत जीपीएस का उपयोग किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
एक मई से शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण, नीति जारी

गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए संभावित उत्पादन को ध्यान में रखते हुए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी की गई है। उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने बताया कि एक मई से गन्ना सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। सर्वे कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता, किसानों की समस्याओं के निस्तारणके लिए स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अंतर्गत हैंड हेल्ड कम्प्यूटर के माध्यम से जीपीएस सर्वे कराया जाएगा। एक मई से सर्वे कार्य 30 जून तक किया जाएगा। गन्ना किसानों द्वारा बोये गये गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में enquiry.caneup.in की वेबसाइट पर गन्ना किसानों के घोषणा-पत्र उपलब्ध होंगे। संबंधित किसानों को अपना घोषणा पत्र स्वयं ऑनलाइन भरना होगा, जिन किसानों के द्वारा ऑनलाइन घोषणा पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, ऐसे किसानों का सट्टा आगामी पेराई सत्र 2025-26 में विभाग द्वारा कभी भी बन्द किया जा सकता है। पारदर्शिता के दृष्टिगत सर्वे टीम खेत पर पहुंचने से पूर्व इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से तीन दिन पूर्व किसानों को दी जाएगी। गन्ना सर्वेक्षण संयुक्त टीम के माध्यम से कराया जाएगा। इस टीम में राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल कार्मिक तथा संबंधित किसान की उपस्थिति होगी अनिवार्य। गन्ना सर्वेक्षण में जीपीएस का प्रयोग करते समय द्वितीय पेड़ी व तृतीय पेड़ी का सत्यापन कम्प्यूटीकृत केन सर्वे रजिस्टर में दर्ज होगा। कम्प्यूटरीकृत गश्ती केन रजिस्टर के प्रत्येक पृष्ठ पर सर्वे टीम द्वारा किया जाएगा हस्ताक्षर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।