विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने किया हंगामा
Mau News - मधुबन में विवाहिता श्वेता वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। ससुराल पक्ष अंतिम संस्कार की तैयारी में था, लेकिन मायका पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच...

मधुबन। थाना क्षेत्र के दरगाह में शुक्रवार को एक विवाहिता श्वेता वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ससुराल पक्ष द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच विवाहिता के मायका पक्ष वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतिका के भाई संदीप वर्मा ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर निवासी नन्दकिशोर वर्मा की पुत्री श्वेता वर्मा की शादी छह साल पूर्व थाना क्षेत्र के दरगाह ग्राम सभा निवासी चंद्रभूषण वर्मा के पुत्र अजय वर्मा से हुई थी। मृतिका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। ससुराल पक्ष के अनुसार गुरुवार की रात श्वेता की तबीयत खराब हुई। शुक्रवार की सुबह उसे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्वेता के मायका पक्ष के लोग मौत के संदिग्ध होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। हालांकि गांव के लोगों के समझाने के बाद कुछ ही देर बाद मायका पक्ष के लोग शांत हो गए। दोनों पक्ष मिल कर पुलिस से केवल पंचनमा कर शव सौंप देने की बात करने लगे। हालांकि पुलिस ने शव को देने से इंकार कर दिया। विवाहिता के शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी का कहना था कि अभी किसी भी पक्ष से किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने एवं जिला अस्पताल से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।