Fire Disaster in Bahraich 23 Homes Destroyed 25 Livestock Burnt आग लगने से 23 घर जलकर राख, नहीं चला दमकल का वाहन, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsFire Disaster in Bahraich 23 Homes Destroyed 25 Livestock Burnt

आग लगने से 23 घर जलकर राख, नहीं चला दमकल का वाहन

Bahraich News - बहराइच/तेजवापुर, संवाददाता। जिले में अग्निकांड की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 26 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से 23 घर जलकर राख, नहीं चला दमकल का वाहन

बहराइच/तेजवापुर, संवाददाता। जिले में अग्निकांड की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को थाना क्षेत्रों के दो गांवों में आग लग गई। जिसमें 23 ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गए। 25 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि चार मवेशी झुलस कर घायल हो गए हैं। इस घटना में 15 लाख रुपए से अधिक नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी तो पहुंचे, लेकिन वाहन नहीं चल सका। यदि वाहन चल जाता तो भारी नुकसान होने से बच जाता। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से बाल्टी से आग बुझाने में सफलता पाई।

थाना रानीपुर क्षेत्र के गाजीपुर अर्ग्गत गांव में अपरान्ह लगभग 02:30 बजे आग लग गई। पल भर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और देखते ही देखते 17 लोगों के घरों को जलाकर राख का ढेर बना दिया। अग्निदुर्घटना में 1 भैंस, 3 गाय, 2 बछड़े और 19 बकरियों की जलने से मौत हो गई। 4 मवेशी झुलस कर घायल हुए है। उप जिलाधिकारी पयागपुर राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि सूचना मिलने पर राजस्व, पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा व अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल पर तकनीकी खराबी के कारण दमकल वाहन द्वारा पानी खींच न पाने कारण मौके पर मौजूद स्टाफ व ग्रामवासियों के सहयोग से आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को कड़ी चेतावनी दी गई है कि अग्निशमन उपकरणों को प्रत्येक दशा में क्रियाशील रखा जाये अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। पीड़ित परिवारों को भोजन एवं राशन की व्यवस्था तत्काल कराई गई है। क्षति का आंकलन राजस्व कर्मियों से कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।