Students Honored for Plastic Recycling Efforts in Gurugram School Event प्लास्टिक रि-साइक्लिंग में योगदान के लिए छात्र सम्मानित , Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsStudents Honored for Plastic Recycling Efforts in Gurugram School Event

प्लास्टिक रि-साइक्लिंग में योगदान के लिए छात्र सम्मानित

गुरुग्राम के स्कूल में आईसीपीई द्वारा आयोजित समारोह में छात्रों को प्लास्टिक रिसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया। छात्रों ने प्लास्टिक और पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत किया। रमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 21 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक रि-साइक्लिंग में योगदान के लिए छात्र सम्मानित

गुरुग्राम। सोहना रोड स्थित स्कूल में सोमवार को इंडियन सेंटर फॉर प्लास्टिक इन द एनवायरनमेंट (आईसीपीई) की ओर से आयोजित समारोह में छात्रों को सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य प्लास्टिक रिसाइक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे सामूहिक प्रयासों को सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने प्लास्टिक और पर्यावरण के संबंध पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया। नाटक ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पुनर्चक्रण की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस अवसर पर स्कूल के रीसायकल गार्डन-ट्रैश टू ट्रेजर का भी उद्घाटन किया गया। समारोह के दौरान स्कूलों को उनके प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। रमन मुंजाल विद्या मंदिर स्कूल ने 685 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा कर पहला स्थान, वहीं जीईएमएस इंटरनेशनल स्कूल ने 635 किलोग्राम के साथ दूसरा स्थान पाया। केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने 519 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रिंसिपल, नीलिमा कामराह ने कहा कि लक्ष्य न केवल छात्रों को शिक्षा देना है, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। पर्यावरण की रक्षा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने यह साबित किया है कि छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।