स्कूल के छात्रावास की खिड़की तोड़ फरार चारो छात्र बरामद
पूसा के एक निजी विद्यालय से चार छात्र खिड़की तोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने उन्हें समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बरामद किया और माता-पिता को सौंप दिया। बच्चों ने बताया कि उनके मोबाइल स्कूल प्रबंधन ने ले लिए थे...

पूसा। पूसा प्रखंड के एक निजी आवासीय विद्यालय (वैनी) से खिड़की तोड़कर भागे चारो छात्रो को पुलिस ने गुरूवार की सुबह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारो बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। बच्चों की बरामदगी के साथ ही परिवार समेत स्कूल प्रबंधन व पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान बच्चों ने भागने का कारण मन नहीं लगना बताया है। छात्रो का कहना था कि उनके मोबाईल भी स्कूल प्रबंधन ने लेकर परिजनों को दे दिया था। बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात चारो छात्र खिड़की तोड़कर स्कूल से फरार हो गये थे। जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गये। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार छात्रावास से निकले छात्रों में शाहपुर बघौनी निवासी जयमंगल दास के पुत्र आयुष कुमार, समस्तीपुर के रामपुर दुधपुरा ग्राम निवासी रौशन कुमार के पुत्र आनंद कुमार, मोहम्मदपुर कोआरी गांव निवासी वसंत दास के पुत्र विपीन कुमार, श्रीरामपुर अयोध्या गांव निवासी हरिश्चन्द्र राम कें पुत्र राकेश कुमार शामिल बताये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।