56 अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामाग्री वितरित
कल्याणपुर के मिर्जापुर गांव में बुधवार को हुई आगजनी के पीड़ितों के बीच शुक्रवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया। नंदकिशोर राय और अन्य समाजसेवियों ने कपड़े, खाने की सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में बुधवार को हुई अगलगी की घटना के पीड़ितों के बीच शुक्रवार को राहत वितरण किया गया। इसमें करीब 56 से अधिक अग्निपीड़ितों के बीच लूंगी, धोती, गंजी, साड़ी, गमछा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्य समाजसेवी नंदकिशोर राय ने राजकिशोर राय सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में किया। वहीं शुक्रवार को भी मानव सेवा धर्म को लेकर आनंद मार्ग के बैनर तले अजीत गुप्ता, शंकर राय के द्वारा मिर्जापुर गांव में अग्निपीड़ितों के बीच कपड़ा, खाने की सामग्री, सलाई, बिस्कुट, मोमबत्ती आदि का वितरण किया गया। दूसरी ओर स्थानीय मुखिया पति व राजद प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू राय के द्वारा पीड़ितों को लगातार खाना खिलाया जा रहा है। जबकि कोठिया के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रांत कुमार के द्वारा भी पीड़ित परिवारों के बीच राहत उपलब्ध कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।