माकपा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और केंद्र सरकार से आतंकियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सैलानियों की बड़ी...

माकपा राज्य सचिव ललन चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों की तलाश कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाय। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने के बावजूद कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा की व्यवस्था होती तो इतने बड़े नरसंहार को रोका जा सकता था। उन्होंने चिंता जताई कि जहां पूरा देश शोकमग्न है, वहीं कुछ लोग दुख की घड़ी में भी सांप्रदायिक माहौल बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।