युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री इस फिल्म से कर रही हैं अपना एक्टिंग डेब्यू, दिखाएंगी अपना डांस टैलेंट
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म की जानकरी सामने आई है जिसमें उन्हें अपमा डांस टैलेंट दिखाने का मौका मिला है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा फिल्म में अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। रिपोट के मुताबिक धनश्री वर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'Akasam Daati Vastaava' से करने वाली हैं। ये एक डांस बेस्ड फिल्म होगी जिसे दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। दिल राजू पहले भी 'Sankranthiki Vasthunam', 'Varisu' और 'HIT:The First Case' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस फिल्म में धनश्री अपनी डांसिंग स्किल्स को दिखाती दिखेंगी।
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के मुताबिक इस फिल्म को श्री सासी कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। आने वाले हफ्तों में फिल्म की पूरी कास्ट की जानकारी सामने आने की उम्मीद है। इसके अलावा हाल में धनश्री ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, “और यह खत्म हो गया मेरी पहली फिल्म, मेरी खास फिल्म और यह आपके लिए है हैदराबाद, अपनी पहली फिल्म पूरी करने का एहसास अलग होता है। बहुत एक्साइटेड और नर्वस। अपनी सुपर टीम और दिल राजू प्रोडक्शंस के साथ बेहतरीन समय बिताया। थिएटर में मिलते हैं। भगवान की प्लानिंग।” इस पोस्ट से उन्होंने अपनी पहली तेलुगू फिल्म की जानकारी दी थी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फिल्म में डांस कोरियोग्राफर यशवंतकुमार जीवकुंतला लीड किरदार निभा रहे हैं। मलयालम एक्ट्रेस कार्तिका मुरलीधरन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। धनश्री अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में कर चुकी हैं।
बता दें, धनश्री एक डांस टीचर रही हैं। इसके अलावा उनके यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो में उन्हें सेलेब्रिटीज को नचाते देखा गया है। ऐसे में अब उन्हें एक फिल्म में अपने डांस स्किल को दिखाने का मौका मिल रहा है। धनश्री की पहली फिल्म का इंतजार हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।