mahira khan reacts on pahalgam terror attack after 2 days Violence is cowardice पहलगाम आंतकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया पोस्ट- जो भी लोग अटैक में मारे गए…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmahira khan reacts on pahalgam terror attack after 2 days Violence is cowardice

पहलगाम आंतकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया पोस्ट- जो भी लोग अटैक में मारे गए…

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अब पहलगाम अटैक पर अपना दुख और गुस्सा जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। माहिरा ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आंतकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया पोस्ट- जो भी लोग अटैक में मारे गए…

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया है। आतंकी हमले के दो दिन बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों को सांत्वना दी है साथ ही हिंसा को कायरता बताया है। माहिरा शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में काम कर चुकी हैं।

माहिरा ने ये लिखा

माहिरा ने अटैक के दो दिन बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दुनिया में किसी भी जगह, किसी भी रूप में हिंसा सिर्फ कायरता है। जो लोग भी पहलगाम अटैक में मारे गए उनके लिए मैं शोक व्यक्त करती हूं।' माहिरा से पहले कुछ और पाकिस्तानी एक्टर्स इस आतंकी हमले की आलोचना कर चुके हैं। इनमें हानिया आमिर, फवाद खान, मावरा होकेन के नाम शामिल हैं।

फवाद खान की फिल्म पर संकट

माहिरा पाकिस्तान की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेसस में से हैं। वह वहां टीवी सीरियल्स और मूवीज का जाना-माना चेहरा हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल की भारत में रिलीज पर रोक लगा दी गई है। यह फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी। मूवी में उनके साथ वाणी कपूर हैं। फिल्म के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

हानिया मिर्जा ने किया था ये पोस्ट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया ने लिखा था, 'ट्रैजिडी कहीं भी हो हमारे लिए ट्रैजिडी ही है। हाल ही में हुई घटना में जो मासूम जिंदगियां प्रभावित हुईं मेरा दिल उनके साथ है। दर्द, दुघ और आशा में-हम एक हैं। जब मासूमों की जिंदगी जाती है तो दर्द उनका अकेला नहीं होता-यह हम सबका हो जाता है। हम भले ही कहीं से ताल्लुक रखते हों, दुख की भीषा एक ही होती है। ऊपरवाला करे, हम हमेशा मानवता को चुनें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।