Water Crisis at Bali-Dih Health Center Pump Out of Order for Two Months आयुष्मान आरोग्य मंदिर का चापाकल दो माह से खराब, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsWater Crisis at Bali-Dih Health Center Pump Out of Order for Two Months

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का चापाकल दो माह से खराब

बोरियो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बालीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चापाकल पिछले दो माह से बंद है, जिससे गर्भवती महिलाओं को कठिनाई हो रही है। एएनएम सरिता सिन्हा ने बताया कि पेयजल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान आरोग्य मंदिर का चापाकल दो माह से खराब

बोरियो। बोरियो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अर्न्तगत बालीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र का चापाकल बीते दो माह से बंद पड़ा है। बालीडीह आरोग्य मंदिर में प्रसव केन्द्र भी है। चापाकल खराब रहने के कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। केन्द्र की एएनएम सरिता सिन्हा ने बताया कि बालीडीह स्वास्थ्य उप केन्द्र सह आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में चापाकल खराब रहने से पेयजल का घोर संकट है। चापाकल में मोटर भी लगा है। वह भी खराब है। कई बार सीएचसी प्रभारी को सूचना दी गई है। इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई दिलीप मंडल ने बताया कि बालीडीह में चापाकल खराब रहने की जानकारी उन्हें नहीं है। आज उन्हें जानकारी मिली है। शाम तक मिस्त्री भेज कर चापाकल दुरुस्त कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।