ग्राहक संपर्क अभियान में नौ लाख ऋण बांटा
पिथौरागढ़ में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की वड्डा शाखा ने ब्लॉक स्तरीय ग्राहक संपर्क अभियान के तहत शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने किया। इस दौरान छह एनआरएलएम ऋण...

पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की वड्डा शाखा ने ब्लॉक स्तरीय ग्राहक संपर्क अभियान के तहत शिविर लगाया। मूनाकोट विकासखंड में बीते रोज आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने किया। बैंक शाखा अधिकारी अंश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छह एनआरएलएम ऋणों को स्वीकृति दी गई। तीन ऋणों की धनराशि नौ लाख को मौके पर ही वितरित भी किया गया। उन्होंने आमजन को बैंक की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं, डिजीटल सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। इधर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की बरम, मदकोट, गौरीहाट शाखाओं में भी ब्लॉक स्तरीय ग्राहक संपर्क अभियान के तहत शिविर लगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।