19 Bollywood Films to be removed from netflix april 25 to 30 pakistani actor fawad khan s movie full list here नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के बाद नहीं देख सकेंगे बॉलीवुड की ये 19 फिल्में, लिस्ट में फवाद खान की भी मूवी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुड19 Bollywood Films to be removed from netflix april 25 to 30 pakistani actor fawad khan s movie full list here

नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के बाद नहीं देख सकेंगे बॉलीवुड की ये 19 फिल्में, लिस्ट में फवाद खान की भी मूवी

नेटफ्लिक्स से अप्रैल के महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में हट जाएंगी। इन फिल्मों में फवाद खान की एक फिल्म का भी नाम मौजूद है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा की दो फिल्मों का नाम शामिल है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
नेटफ्लिक्स पर अप्रैल के बाद नहीं देख सकेंगे बॉलीवुड की ये 19 फिल्में, लिस्ट में फवाद खान की भी मूवी

नेटफ्लिक्स अपने कंटेंटे की क्वाल्टी बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपने कंटेंट में बदलाव करता रहता है। इस कड़ी में नेटफ्लिक्स कई फिल्में और सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है, तो कई फिल्में अपने प्लेटफॉर्म से हटाता है। अप्रैल के महीने में भी नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और सीरीज हटाई जा रही हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की 19 फिल्में शामिल हैं। फवाद खान की एक फिल्म का नाम भी इस सीरीज में शामिल है।

लिस्ट में फवाद खान की इस फिल्म का नाम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में अभय देओल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फवाद खान की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म खूबसूरत भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं।

लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा की दो फिल्में

इरफान खान की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो, शाहिद कपूर की हैदर, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोधा अकबर, प्रियंका चोपड़ा की फैशन, प्रियंका और रणबीर की बर्फी, तमाशा और चिल्लर पार्टी भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी।

सैफ अली खान की इस फिल्म का नाम

इस लिस्ट में शाहद कपूर की कमीने, सोनम कपूर की दिल्ली 6, इरफान खान की पान सिंह तोमर, सैफ अली खान की फैंटम, अनुपम खेर की अ वेन्सडे, श्रद्धा कपूर की बाघी, सुशांत सिंह राजपूत की काय पो छे, ऋषि कपूर के दो दुनी चार, जॉन अब्राहम की गोल जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।