हापुड़ : रोड रोलर के नीचे दबने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हत्या की आशंका
Hapur News - हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस पर काम कर रहे 32 वर्षीय सतीश की सड़क रोलर के नीचे दबकर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मुंडाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर...

हापुड़। मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र के लोटी गांव के पास सिंभावली के एक युवक की निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस पर रोड रोलर से दबकर मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मुंडाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिंभावली थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी सतीश पिछले काफी समय से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस पर सिक्योरिटी गार्ड था। शनिवार की सुबह 32 वर्षीय सतीश गंगा एक्सप्रेस वे पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची मुंडाली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि चालक ने जानबूझकर युवक पर रोड रोलर चढ़ाकर हत्या की है। हंगामा होता देख सिंभावली पुलिस, बाबूगढ़ पुलिस और मेरठ के कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंच गई। सिंभावली थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि मुंडाली थाना क्षेत्र का मामला है। युवक की रोड रोलर के नीचे आने से मौत हो गई है। मुंडाली पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।