डंपर पलटने से चारदीवारी टूटी, कार क्षतिग्रस्त
Gangapar News - फूलपुर। तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर का पिछला टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर सामने

तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर का पिछला टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर सामने की चारदीवारी से लड़ते हुए कार से भिड़ पलट गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार निकट के अस्पताल में चल रहा है। फूलपुर नगर पंचायत के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित शुक्लाना मोड़ पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे एक गिट्टी लदा डंपर प्रयागराज की तरफ से जौनपुर जा रहा था। आरओबी पार करने के बाद अचानक उसका पिछला टायर फट गया जिससे डंपर अनियंत्रित होकर मोड़ पर भारतीय वॉलीबाल टीम के सेवानिवृत्त राष्ट्रीय कोच के घर की चहारदीवारी से टकरा कर पलट गया।इससे चहारदीवारी गिर गई और वहाँ बैठी कोच की पत्नी लालती देवी घायल हो गई।उधर सामने से आ रही एक कार से भी डंपर टकरा गया था,कार क्षतिग्रस्त हो गई।उसमें बैठे दो लोग घायल हो गये।इस तरह कुल तीनों घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद काफी देर तक राजमार्ग पर भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।