सीमा हैदर ने पाकिस्तान न भेजने की गुजारिश सरकार से की
रबूपुरा की सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से गुजारिश की है कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए। उसने कहा कि वह पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू है। सीमा ने अपने वकील के...

रबूपुरा, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के केंद्र सरकार के आदेश के बाद सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे वापस पाकिस्तान न भेजने की गुजारिश की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीमा ने भारत में रहने देने की गुहार लगाते करते हुए कहा कि वह बेशक पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू है। सीमा ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया। इसमें एक व्यक्ति उससे कुछ पूछता है। इस पर सीमा कहती है वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती। इसके बाद वह व्यक्ति पूछता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से क्या गुहार लगाना चाहेंगी। इस पर सीमा कहती है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से यही गुहार लगाना चाहती है कि अब वह उनकी शरण में हैं। उनकी अमानत है। वीडियो में सीमा ने कहा कि वह बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की है। इसलिए उसे यहां रहने दिया जाए।
वहीं, सीमा के वकील एपी सिंह ने उम्मीद जताई है कि उसे भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से शादी की और हाल में उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम भारती मीणा है। उसकी नागरिकता अब उसके भारतीय पति से जुड़ी हुई है, इसलिए केंद्र का निर्देश उस पर लागू नहीं होना चाहिए। वहीं, सचिन पर की गई अपनी टिप्पणी की वजह से सुर्खियों में आई मिथलेश भाटी ने इस मामले पर कहा कि अवैध रूप से आई सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए।
बता दें कि पिछले महीने ही सीमा ने 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था। करीब दो साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा मई 2023 में कराची में अपने घर को छोड़कर बच्चों के साथ दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी। तभी से वह रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा का दावा है कि सचिन से शादी करने के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है।
सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए : राखी सावंत
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए क्योंकि वह अब हिंदुस्तान की बहू है। सचिन की पत्नी है, उसके बच्चे की मां है। मां नहीं बनती तो शायद उसको वापस भेज सकते थे, लेकिन ऐसे किसी औरत पर अन्याय नहीं करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।