Pahalgam Terror AttackLashkar Jaish Terrorists in Most Wanted List पहलगाम हमले के बाद तैयार हो गई मोस्ट वांटेड लिस्ट; निशाने पर जैश, लश्कर और हिजबुल के ‘आका’, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam Terror AttackLashkar Jaish Terrorists in Most Wanted List

पहलगाम हमले के बाद तैयार हो गई मोस्ट वांटेड लिस्ट; निशाने पर जैश, लश्कर और हिजबुल के ‘आका’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। शंकर को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद तैयार हो गई मोस्ट वांटेड लिस्ट; निशाने पर जैश, लश्कर और हिजबुल के ‘आका’

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आतंकियों को करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। सीमा पार आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। वहीं भारत ने हमले में शामिल आतंकियों और उनके पीछे छिपे आकाओं को भी सबक सिखाने की कदम खाई है। इस बीच भारत ने एक मोस्ट वांटेड लिस्ट तैयार की है और जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

खुफिया एजेंसियां पहलगाम हमले के बाद से ही घाटी में सक्रिय रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुपवाड़ा से हथियारों और गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है। इस दौरान कई आतंकी ठिकानों का पता लगाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। न्यूज 18 ने एक रिपोर्ट में बताया है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा जिलों में सक्रिय 14 सक्रिय आतंकियों की एक सूची तैयार की गई है।

मोस्ट वांटेड लिस्ट में कौन-कौन?

खुफिया एजेंसियों की सूची के मुताबिक इस लिस्ट में आठ आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं, वहीं जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के तीन-तीन आतंकी भी हैं। सूची में लश्कर के आतंकवादी एहसान उल हक का भी नाम है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में पुलवामा में उसके घर को ध्वस्त कर दिया था। बता दें की पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के रूप में हुई है। इन आतंकवादियों के नाम और स्केच जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:कुछ बड़ा होने का अंदेशा? किसानों को BSF का आदेश, दो दिन में खेत खाली करो
ये भी पढ़ें:कुछ लोग कभी नहीं बदलेंगे, सबक सिखाना हमारा धर्म; पहलगाम हमले के बीच RSS चीफ
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में सेना का ऐक्शन; आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त

जानकारी के मुताबिक लिस्ट में लश्कर कमांडर आदिल रहमान देटू, जैश कमांडर अहमद शेख, पुलवामा हमले में वांटेड आतंकी हारिस नजीर, पुलवामा हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आमिर नजीर वानी सहित कई आतंकी शामिल हैं। लिस्ट में शाहिद अहमद कुटय्य का भी नाम है जो कथित तौर पर 2023 से लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट टीआरएफ की कमान संभाल रहा है।

पहलगाम हमले से पहले रहे थे सक्रिय

मोस्ट वांटेड लिस्ट में जुबैर अहमद वानी का भी नाम है जो अनंतनाग में हिजबुल मुजाहिदीन का ऑपरेशनल कमांडर है। इसे ए+ ग्रेड के आतंकवादी की लिस्ट में शामिल किया गया है। जुबैर अहमद वानी 2018 से सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में शामिल लोग पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले तक घाटी में सक्रिय रहे थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास मौजूद बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी का सबसे घातक आतंकवादी हमला था।