Pahalgam terror attack JP Nadda says India will give befitting reply to those responsible मैंने आशीर्वाद मांगा है, भारत पहलगाम आतंकी हमले का देगा करारा जवाब: जेपी नड्डा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Pahalgam terror attack JP Nadda says India will give befitting reply to those responsible

मैंने आशीर्वाद मांगा है, भारत पहलगाम आतंकी हमले का देगा करारा जवाब: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि गणेश जी के आशीर्वाद, उनकी बुद्धि और शक्ति से देश इस कठिन समय से गुजर जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।’

Niteesh Kumar भाषाSat, 26 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मैंने आशीर्वाद मांगा है, भारत पहलगाम आतंकी हमले का देगा करारा जवाब: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब देगा। इस सप्ताह की शुरुआत में इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की पूजा-अर्चना करने के बाद नड्डा ने कहा कि पूरे देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे। पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन मैदान में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए। यह हाल के वर्षों में कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक था।

ये भी पढ़ें:हर तरफ बिछी थीं लाशें, नंगे पांव भागे लोग… पहलगाम हमले के बाद का खौफनाक मंजर
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा ऐक्शन, अनंतनाग में हिरासत में 175 संदिग्ध
ये भी पढ़ें:पाक भी जवाब देगा, शांत नहीं बैठेगा; पहलगाम अटैक पर पवार ने केंद्र सरकार को घेरा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ‘मैं यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूं। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में कायराना हमला हुआ, उससे पूरा देश गुस्से में है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने आशीर्वाद मांगा है कि देश इस स्थिति का मजबूती से सामना करे और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दे। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि गणेश जी के आशीर्वाद, उनकी बुद्धि और शक्ति से देश इस कठिन समय से गुजर जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।’

पहलगाम हमले में मारे गए संतोष जगदाले के परिजनों से मिले

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के परिवार से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने कर्वे नगर स्थित जगदाले परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद कोंढवा क्षेत्र में 22 अप्रैल के हमले में मारे गए शहर के एक अन्य निवासी कौस्तुभ गणबोटे के परिजनों से मिलने गए। जगदाले और गणबोटे उन 26 लोगों में शामिल थे, जिन्हें मंगलवार दोपहर कश्मीर में पहलगाम के निकट बैसरन में आतंकवादियों ने मार डाला था। इस हमले में जान गंवाने वालों में अधिकतर पर्यटक थे।