हमे दी गईं गालियां, उठाकर फेंकने को कहा, पुलिस पर बिफरीं विधायक पल्लवी पटेल, लगाए गंभीर आरोप
वाराणसी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली।

यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली। दरअसल शनिवार को सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क ऑफिस का घेराव करने जा रही थीं, इसी बीच पुलिस ने पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद पल्लवी पटेल ने बैरीकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी।
विधायक पल्लवी ने आरोप लगाया कि एक पुलिस वाले ने उनको गालियां दी हैं। यही नहीं उनको उठाकर फेंकने की भी धमकी दी गई। विधायक का कहना है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता भी की गई है। विधायक पल्लवी का कहना है कि पहले उन्हें डेढ़ घंटे तक बिठाए रखा गया। फिर उन्हें पीएमओ जाने से रोका गया। ये सब इसलिए किया गया कि वह हेमंत पटेल की हत्या का मामला न उठाएं। पल्लवी ने कहा, भले ही उनके खिलाफ मुकदमा हो जाए, लेकिन वह इस मामले में न्याय दिलाने तक लड़ती रहेंगी। पल्लवी पटेल का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने उस पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की जिसने उन्हें गालियां दी थीं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा, मैं विपक्ष में हूं और जनता ने मेरे लिए जनहित के मुद्दे उठाने की भूमिका तय की है। मैं वो काम करती रहूंगी।
जनसंपर्क दफ्तर घेरने के प्रयास में पल्लवी पटेल समेत 70 पर केस
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को जवाहरनगर एक्सटेंशन (भेलूपुर) स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं अपना दल (कमेरावादी) की नेता एवं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को गुरुधाम चौराहे पर रोक लिया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद विधायक ने रोके जाने पर नारेबाजी, धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में विधायक पल्लवी पटेल समेत 10 नामजद, 60 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने पल्लवी पटेल, पार्टी के पदाधिकारीगण राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राम लखन पाल, गौरीशंकर पटेल, रवींद्र पटेल, शिव शंकर पटेल एवं अन्य 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि बिना अनुमति पल्लवी पटेल आईपी विजया मॉल से दोपहर के वक्त जुलूस की शक्ल में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर निकलीं। गुरुधाम चौराहे पर रोके जाने पर बैरियर तोड़ प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगीं। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई। इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी। इस वजह से घंटों यातायात बाधित हुआ। मौके पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल भी पहुंचे थे। विधायक पल्लवी पटेल ने उनको प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
10 धाराओं में दर्ज किया गया है केस
पल्लवी पटेल समेत अन्य पर 10 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें साधारण दंगा, पांच से अधिक संख्या में जुटान कर शांति भंग करना, पुलिस के आदेश का उल्लंघन, पुलिस पर बल प्रयोग, सरकारी काम में बाधा, सार्वजनिक तौर पर उपद्रव, सार्वजनिक मार्ग बाधित करना, निषेधाज्ञा का उल्लंघन एवं शांति भंग की धाराएं हैं।
ये हैं प्रमुख मांगें
अधिवक्ता पुत्र हेमंत सिंह पटेल की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक समेत अन्य सभी सूत्रधार दोषियों की गिरफ्तारी हो। समस्त मान्यताएं रद्द कर शिक्षण संस्थान सील किया जाए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता, प्रकरण की विवेचना किसी राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में निष्पक्ष कराने, आरोपियों को सत्ताधारी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।