डीएम ने की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा
हल्द्वानी। डीएम वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में परियोजना समन्वयन समिति द्वारा एडीबी सहायतित हल्द्वानी

हल्द्वानी। डीएम वंदना ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में परियोजना समन्वयन समिति द्वारा एडीबी सहायतित परियोजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने नरीमन चौराहे से तीनपानी व कालाढूंगी चौराहे से कठघरिया चौराहे में सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ, यूटिलिटी डक्ट, ड्रेनेज, इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, पार्किंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। डीएम ने नैनीताल रोड स्थित विभिन्न पार्कों का विकास, डिवाइडर का चौड़ाई समान रखने, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा स्टैंड का प्रावधान करने आदि को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवखड़ी नाले का कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।