मालदेवता कालेज में जल्द होगी नए हुए विषयों की पढ़ाई
रायपुर में प्रशासनिक और अकादमिक भवन का शिलान्यास शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। इस भवन के लिए 3055.20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। शिक्षा मंत्री ने भवन की उच्च...

रायपुर का प्रशासनिक तथा अकादमिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा भूमिपूजन शनिवार को शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह व विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। इस भवन के निर्माण के लिए ₹3055.20 लाख का बजट स्वीकृत है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण उच्च गुणवत्ता का बने व साथ ही जल निकासी की उचित व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मालदेवता महाविद्यालय को माडल कालेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। महाविद्यालय को देहरादून का श्रेष्ठ महाविद्यालय बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि इस भवन के बनते ही नए विषयों को भी महाविद्यालय में शुरू किया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल ने कहा कि भवन के साथ ही छात्रावास का बनाया जाना पर्वतीय क्षेत्र के नौनिहालों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीपी अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री और विधायक का आभार जताया।
इस अवसर पर उपसचिव ब्योमकेश दुबे, रुसा सलाहकार प्रो. केडी पुरोहित, उपनिदेशक प्रो. दीपक कुमार , पार्षद कपिल धर, उज्ज्वल सिंह नेगी, किशन सिंह नेगी, विकास क्षेत्री, कुलदीप, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. महेन्द्र सिंह पंवार , डॉ. पूजा कुकरेती , प्रो. ज्योति खरे सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।