बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शक भी नाचे
रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव,रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव लक्स

दल्लावाला खानपुर के रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें कॉलेज के बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य, भाषण और नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में अलग-अलग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रेणु देवी ने बताया कि अपशिष्ट पदार्थ से सामग्री निर्माण प्रतियोगिता में सुहानी शर्मा प्रथम व पल्लवी द्वितीय रही। बैज निर्माण प्रतियोगिता में साक्षी पहले, कोमल दूसरे और राधा तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर बनाने में साक्षी, शीतल और नेहा क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। रंगोली में कोमल, अंजू, शानू और मेहंदी में रचना, कोमल, नीलम क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रही। एकल गायन में शीतल प्रथम, ज्योति द्वितीय, सरिता तृतीय रही। इसी तरह एकल नृत्य में अन्नू प्रथम, शीतल द्वितीय, शिवानी तृतीय और युगल नृत्य में अंजू व निराशा प्रथम, शिवानी व शानू द्वितीय और सुहानी व पल्लवी तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में छात्रा अंजू के समूह को पहला पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।