Armed Robbery in Faridabad Youth Attacked with Pistol Butt for Bike बदमाशों ने पिस्तौल के बट से वारकर लूटी बाइक, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsArmed Robbery in Faridabad Youth Attacked with Pistol Butt for Bike

बदमाशों ने पिस्तौल के बट से वारकर लूटी बाइक

फरीदाबाद में पल्ला के पास एक युवक को पिस्तौल के बट से हमला करके उसकी बाइक लूट ली गई। पीड़ित ड्यूटी से लौट रहा था जब दो बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट की। पीड़ित ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने पिस्तौल के बट से वारकर लूटी बाइक

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पल्ला में सक्रिय बदमाशों ने एक युवक से पिस्तौल के बट से वारकर बाइक लूट लिए। वारदात के दौरान पीड़ित ड्यूटी से घर लौट रहे थे। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बॉबी पल्ला में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-37 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि गुरुवार तड़के करीब तीन बजे वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान मार्ग में खड़े दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्तौल के बट से वारकर घायल कर बाइक लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों में से एक की पहचान सूर्या विहार पार्ट दो निवासी आशीष जाट के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।