बदमाशों ने पिस्तौल के बट से वारकर लूटी बाइक
फरीदाबाद में पल्ला के पास एक युवक को पिस्तौल के बट से हमला करके उसकी बाइक लूट ली गई। पीड़ित ड्यूटी से लौट रहा था जब दो बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट की। पीड़ित ने एक आरोपी की पहचान कर ली है और पुलिस...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पल्ला में सक्रिय बदमाशों ने एक युवक से पिस्तौल के बट से वारकर बाइक लूट लिए। वारदात के दौरान पीड़ित ड्यूटी से घर लौट रहे थे। पल्ला थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बॉबी पल्ला में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेक्टर-37 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि गुरुवार तड़के करीब तीन बजे वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान मार्ग में खड़े दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्तौल के बट से वारकर घायल कर बाइक लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों में से एक की पहचान सूर्या विहार पार्ट दो निवासी आशीष जाट के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।