कलियर में 18 लोगों के घर बिजली चोरी पकड़ी
कलियर, संवाददाता। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को कलियर के महमूदपुर में बिजली चोरी के मामले में चेकिंग अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों

ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को कलियर के महमूदपुर में बिजली चोरी के मामले में चेकिंग अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ मुदकमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने सहायक अभियंता धनंजय कुमार, विकास कुमार, रोबिन सिंह और ऊर्जा निगम रुड़की की एसडीओ अनिता सैनी के नेतृत्व कलियर के महमूदपुर बिजली चोरी के मामले में छापे मारे। टीम ने घरों में लोगों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सहायक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि छापे के दौरान कलियर में करीब 18 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।