Jaipur Police Unveils Cattle Theft and Slaughter Gang Four Arrested चार आरोपी गिरफ्तार, तीन तमंचा, चार मवेशी बरामद, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsJaipur Police Unveils Cattle Theft and Slaughter Gang Four Arrested

चार आरोपी गिरफ्तार, तीन तमंचा, चार मवेशी बरामद

Barabanki News - जैदपुर पुलिस ने मवेशियों की चोरी और वध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तीन तमंचे, एक पिकअप, 10010 रुपये नकद और चार मवेशी बरामद किए। गिरोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 25 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
चार आरोपी गिरफ्तार, तीन तमंचा, चार मवेशी बरामद

जैदपुर। मवेशियों को चोरी करने के बाद उनका वध करने वाले गिरोह का जैदपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन तमंचा व चार मवेशी भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेजा गया है। इंस्पेक्टर जैदपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सद्दाम निवासी वजीरगंज नेवतीपुरा थाना कोतवाली नगर अयोध्या,सालिम निवासी जमलापुर थाना असन्द्रा,वैश निवासी गुजर का पुरवा मजरे मीसा थाना कोतवाली रूदौली अयोध्या व विजय कुमार रावत निवासी साखूपारा थाना पूरा कलन्दर अयोध्या को ग्राम गुलहरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक पिकअप, तीन तमंचा, तीन कारतूस, 10010 रुपये नकद व चार मवेशी बरामद किए गए है। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह सात सदस्यी गिरोह है, जिसमें चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार तीन आरोपियों को आसिफ निवासी बहेलिया टोला थाना कोतवाली नगर जिला अयोध्या, वसीम्म निवासी ग्राम जमलापुर थाना असन्द्रा व सफाक निवासी कसाब बाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या हैं। पुलिस टीम इन सभी की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।