टीआर नष्ट होने की पूर्व मंत्री ने की जांच की मांग
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बीआरएबीयू में 1970 से 1980 के बीच के छात्रों के टेबुलेशन रजिस्टर के नष्ट होने पर कुलपति से जांच की मांग की है। इस लापरवाही के कारण हजारों...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बीआरएबीयू में वर्ष 1970 से 1980 के बीच पासआउट छात्रों के टेबुलेशन रजिस्टर नष्ट होने पर कुलपति से जांच की मांग की है। डॉ. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में यह अत्यंत गंभीर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के टेबुलेशन रजिस्टर, जिसमें वर्ष 1970 से 1980 के दशक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दर्ज था, उसे चूहों और दीमकों ने नष्ट कर दिया है। इस कारण से उस समय के पासआउट हजारों विद्यार्थियों को आज तक उनकी डिग्री नहीं मिल पाई है।
डॉ. सिंह ने सुझाव दिया है कि विश्वविद्यालय तत्काल प्रभाव से एक जांच समिति का गठन करे। प्रभावित छात्रों को वैकल्पिक प्रक्रिया के माध्यम से डिग्री प्रदान की जाए। भविष्य में दस्तावेजों की सुरक्षा हेतु डिजिटल रिकॉर्ड की व्यवस्था की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।