Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Wall Height Increase and Pharmacy Building Repair in Muzaffarpur
एमआईटी में बढ़ेगी चाहरदीवारी की ऊंचाई
मुजफ्फरपुर में एमआईटी की चाहरदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य 11.32 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। यह कार्य एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। साथ ही, कॉलेज के फॉर्मेसी विभाग के जर्जर भवन की मरम्मत...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 08:54 PM

मुजफ्फरपुर। एमआईटी की चाहरदीवारी को सुरक्षा दृष्टिकोष से ऊंचा किया जाएगा। इसपर 11.32 लाख रुपये की लागत आएगी। इस कार्य को एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेज की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया था। इसपर संज्ञान लेते हुए विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है। इधर, कॉलेज के फॉर्मेसी विभाग के जर्जर भवन की मरम्मत की जाएगी। इसको लेकर भवन निर्माण विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है। मरम्मत का कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा कर लेना है। इसपर 5.78 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।