गंगेश्वरनाथ तालाब की धीमी प्रगति देख डीएम ने जताई नाराजगी
Kannauj News - फोटो 3-गंगेश्वरनाथ तालाब का निरीक्षण करते डीएम व मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी।-समय से काम पूरा करने के दिए कड़े निर्देशछिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ऐतिहास

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक गंगेश्वरनाथ मंदिर के पास तालाब के सौंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। नवांगतुक जिलाधिकारी जब तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे, तो वहां की धीमी प्रगति देख उन्होंने प्रोजेक्टर मैनेजर से कार्य में तेजी लाने और बरसात से पहले काम पूरा कराने के निर्देश दिए। तालाब के आस-पास छोड़ी गई जमीन को देखकर उन्होंने ले-आउट देखा और फिर एसडीएम को प्रोजेक्टर मैनेजर के साथ कार्ययोजना की विधिवत जांच करने के निर्देश दिए। गंगेश्वरनाथ मंदिर के पास तालाब के सुंदरीकरण का कार्य पिछले कई महीनों से कराया जा रहा है। पालिका प्रशासन ने तालाब के सुंदरीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। इसके लिए शासन ने 3.9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, एसपी विनोद कुमार, एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार दुबे के साथ तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद प्रोजेक्ट मैनेजर कौशलेंद्र राठौर से उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए। बरसात से पहले सौंदरीकरण का कार्य पूरा करा लिया जाए। तालाब के आस-पास छोड़ी गई जमीन के संबंध में जब उन्होंने जानकारी ली, तो प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वह जमीन प्राइवेट लोगों की है। इस पर डीएम ने एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वह तहसीलदार के साथ प्रोजेक्टर मैनेजर से पूरा ले-आउट देख ले और जमीन के संबंध में भी पूरी जानकारी कर लें।
तीन दिन के अंदर होगी दोबारा पैमाइश
छिबरामऊ। प्रोजेक्टर मैनेजर कौशलेंद्र राठौर ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद वह एसडीएम और तहसीलदार से मिले। उन्हें तालाब सौंदरीकरण से संबंधित ले-आउट की पूरी जानकारी दी। जमीन के संबंध में एसडीएम ने कहा है कि तीन दिन के अंदर दो लेखपालों की टीम भेजकर उसकी पुन: पैमाइश कराई जाएगी।
30 प्रतिशत हो चुका है सौंदरीकरण का काम
छिबरामऊ। गंगेश्वरनाथ तालाब का निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत ही काम हो पाया है। यह प्रगति काफी दयनीय है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि लगभग 30 प्रतिशत काम पूरा करा लिया गया है। तालाब को साफ कर उसका सेफ बना लिया गया है। तालाब से संबंधित तीन गाटा हैं।
नाले के लिए बनेगा सीटीपी
छिबरामऊ। तालाब सौंदरीकरण का काम देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि करीब 3.9 करोड़ की लागत से होने वाले सौंदरीकरण कार्य में तालाब के साथ-साथ पार्क और नाले का भी निर्माण कराया जाएगा। नाले के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (सीटीपी) भी बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।