दो हादसों में आठ घायल, चार की हालत नाजुक
Fatehpur News - बिंदकी, संवाददाता। दो हादसों में आठ घायल, चार की हालत नाजुक दो हादसों में आठ घायल, चार की हालत नाजुक दो हादसों में आठ घायल, चार की हालत नाजुक

बिंदकी। दो मार्ग दुर्घटनाओं में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान चार की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। बिंदकी महरहा मार्ग में शुक्रवार की शाम को दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक में सवार विकास, अजब सिंह, कुलदीप तीनों निवासी महरहा थाना कल्यानपुर व दूसरी बाइक में सवार शैलेंद्र निवासी बिठूर थाना चौबेपुर कानपुर, सुरेंद्र निवासी ममरेजपुर थाना कल्यानपुर व उसका दस वर्षीय पुत्र मयंक घायल हो गए।
सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर विकास, अजब, कुलदीप की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के बिंदकी कुंवरपुर मार्ग में दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक में सवार 60 वर्षीय वृद्ध बुधिया देवी निवासी रारी खुर्द व उसका पुत्र पवन कुमार घायल हो गए। जहां वृद्धा की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।