कर्मचारी ने कंपनी के हड़पे, साढ़े सात लाख, केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मैनेजर ने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ऑपरेटर ने कंपनी से 7 लाख 31 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपी ने कंपनी का सामान बेचा और ग्राहकों को पैसा वापस नहीं...

एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मैनेजर ने अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने कंपनी के करीब साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रैवन ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर कौशल कुमार निवासी श्याम विहार कॉलोनी सलेमपुर कोन लखीमपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अरविंद कुमार यादव निवासी तेलियरगंज थाना शिवकुटी जिला प्रयागराज उनकी कम्पनी में कंप्यूटर और बिल्डिंग का काम देखता था। उसने धोखाधड़ी करते हुए कंपनी का 7 लाख 31 हजार रुपए हड़प लिया। आरोपी ने कंपनी का सामान बेचकर अवैध तरीके से आर्थिक लाभ कमाया। आरोपी ने एसएसपी ऑटोमेशन सिस्टम द्वारा पैसा लेकर सामान की डिलीवरी नहीं की और न ही ग्राहकों को पैसा वापस किया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।