Tiger Spotted on Paliya-Dudhwa Road Shocking Video Goes Viral पलिया-दुधवा रोड पर टहलता देखा गया बाघ, कैमरे में हुआ कैद, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Spotted on Paliya-Dudhwa Road Shocking Video Goes Viral

पलिया-दुधवा रोड पर टहलता देखा गया बाघ, कैमरे में हुआ कैद

Lakhimpur-khiri News - गुरुवार रात पलिया दुधवा रोड पर सुहेली नदी के पास एक बाघ को टहलते हुए देखा गया। राहगीरों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ समय बाद बाघ झाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 11 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
पलिया-दुधवा रोड पर टहलता देखा गया बाघ, कैमरे में हुआ कैद

पलिया दुधवा रोड पर सुहेली नदी के पास बीच रोड पर गुरुवार की रात एक बाघ को टहलता देखकर लोगों के होश उड़ गए। गनीमत रही कि बाघ टहलता हुआ कुछ देर बाद झाड़ियों में ओझल हो गया। बाघ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कार से बनाया गया था। वीडियो में एक बाघ पलिया से दुधवा के बीच रोड पर टहलता हुआ राहगीरों को दिखाई दिया। बाघ को बीच रोड पर देख लोगों ने उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। रात में ही बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। राहगीरों के मुताबिक कुछ समय बाद बाघ सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गया। बताया जाता है कि उक्त वीडियो पलिया-दुधवा रोड पर सुहेली नदी के पास का है जो बीती देर रात किसी ने बनाकर वायरल किया है। हालांकि बाघ देखने की खुशी का भी इजहार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।