युवक ने पुलिस पर लगाया थाने में पीटने का आरोप
Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ इलाके में रहने वाले संदीप ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी गर्भवती पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट करने पर थाने बुलाकर उसे पीटा गया। संदीप ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की...

फूलबेहड़ इलाके में रहने वाले एक युवक ने पुलिस पर थाने बुलाकर पिटाई का आरोप लगाया है। युवक के आरोपों की अधिकारी जांच कर रहे हैं। थाना फूलबेहड़ के गांव खैरी निवासी संदीप ने बताया कि नौ अप्रैल की रात उसकी गर्भवती पत्नी चोरी चुपके अपने मायके चली गई। तलाश करने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो वह थाना फूलबेहड़ गया। कार्रवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय गया। पुलिस की शिकायत की। इससे नाराज इंस्पेक्टर ने उसको थाने बुलाया और जमकर पिटाई की। उसके नाखूनों तक में चोट आई है। युवक ने शुक्रवार को एसपी आफिस में प्रार्थना पत्र दिया और आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की। इस बावत एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि युवक की पत्नी चली गई थी। महिला के मायके वालों ने पति पर केस दर्ज कराया था। इसलिए युवक से पूछताछ की गई। बाद में महिला मिल गई तो पति को छोड़ दिया गया था। युवक के आरोपों की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही होंगे तो कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।