वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर, राहुल गांधी का आरोप; आज की टॉप-5 न्यूज
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि संसद से पारित वक्फ बोर्ड विधेयक से देश में सरकारी जमीन पर लूट और अवैध कब्जे पर रोक लगेगी, जिसका उपयोग अब जनकल्याण के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद से पास हो चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर आगे का प्लान भी शनिवार को बता दिया। महाराजगंज में योगी ने कहा कि लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किए जाने का काम किया गया था। चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था। जिस पर अब पूरी तरह से लगाम लगेगी। इन जमीनों को वापस लिया जाएगा। अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। क्या एमएस धोनी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे? 43 वर्षीय धोनी के संन्यास को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सीएसके और डीसी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अटकलों की शुरुआत उस वक्त हुई, जब धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने को लिए पहुंचे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...
वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की जमीन पर, राहुल गांधी ने लगाया आरोप
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है। राहुल गांधी में संघ समर्थक पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख पर आधारित खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया। पढ़ें पूरी खबर…
कच्चातिवु क्या है, विपक्ष PM मोदी पर इस मुद्दे को उठाने का क्यों डाल रहा दबाव?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा पर गए। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। हालांकि, इस यात्रा को लेकर कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दिया है। खासकर कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर…
क्या धोनी लेंगे संन्यास? पहली बार मैच देखने आए माता-पिता, अटकलों का बाजार गर्म
क्या एमएस धोनी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे? 43 वर्षीय धोनी के संन्यास को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सीएसके और डीसी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अटकलों की शुरुआत उस वक्त हुई, जब धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने को लिए पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…
वक्फ के नाम पर कब्जे वाली जमीनें वापस लेंगे, सीएम योगी ने आगे का प्लान भी बताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद से पास हो चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर आगे का प्लान भी शनिवार को बता दिया। महाराजगंज में योगी ने कहा कि लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा किए जाने का काम किया गया था। चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था। जिस पर अब पूरी तरह से लगाम लगेगी। इन जमीनों को वापस लिया जाएगा। अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पाएगा। चौराहों की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। जो भी सार्वजनिक जमीन होगी उनको विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज बनाने के काम में लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
US ने छोड़ा साथ, अब ड्रैगन के ही सहारे पाक; भारत की ताकत के आगे कितना टिकेगा?
पाकिस्तान की फौज अब हथियारों के लिए पूरी तरह चीन के भरोसे बैठी है। अमेरिका ने जब से पाकिस्तान से कन्नी काटी है, तब से पाकिस्तान की नजर सिर्फ अपने सबसे अजीम दोस्त ड्रैगन पर टिक गई है। 'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' (सिपरी) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि बीते पांच सालों में पाकिस्तान ने जितने भी हथियार खरीदे हैं, उनमें से 81 फीसदी सिर्फ चीन से आए हैं। पढ़ें पूरी खबर…