Severe Heat Causes Health Emergency for Students in Kotra School गर्मी से दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, स्कूलों का समय बदला , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSevere Heat Causes Health Emergency for Students in Kotra School

गर्मी से दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, स्कूलों का समय बदला

Firozabad News - मदनपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कोटरा में गर्मी के कारण कक्षा एक की दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से खून बहने लगा, जिससे शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों छात्राओं को तुरंत घर भेज दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 25 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, स्कूलों का समय बदला

मदनपुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्कूल कोटरा में गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण कक्षा एक की दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से ब्लड बहने लगा, तो शिक्षकों में खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्होंने अभिभावकों को बुलाकर दोनों छात्राओं को घर भिजवा दिया। वहीं स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया है। घटना गुरुवार दोपहर लंच के बाद सभी छात्र अपनी कक्षाओं में बैठे पढ़ाई कर रहे थे। भीषण गर्मी और उमस के बीच अचानक कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का और प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से ब्लड बहने लगा। यह देखकर अन्य छात्रों में भी घबराहट फैल गई। प्रधानाध्यापक अमरपाल ने बताया कि छात्रा को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और उनके अभिभावकों को सूचना देकर स्कूल बुलाया गया। बाद में उन्हें घर भिजवा दिया।

गुरुवार की शाम बीएसए आशीष कुमार पांडेय नेबताया कि छात्र सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहेंगे। जबकि शिक्षक दोपहर 1.30 बजे तक स्कूलों में रुककर कार्यों को पूरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।