बैडमिंटन एसोसिएशन का समर कैम्प शुरू
पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में 15 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की। उद्घाटन प्रशिक्षु जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस...
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बिरसा मुंडा इंन्डोर स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 दिनों समर कैंप लगाया गया है। इस समर कैम्प का उद्घाटन प्रशिक्षु जिला पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार , पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी एवं पूर्व राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी सह झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव एवं पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव भरत कुमार सेठिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस समर कैंप में जिले के कुल 24 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं, जिसमें 17 बालक और 7 बालिकाएं सम्मिलित हैं।
इस उद्घाटन समारोह में राज्य स्तरीय पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी श्री सेठिया, के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान खेल के गुर सिखाए गए । इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य सत्र 2025 -26 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर करना है । इस समर कैंप में 10 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कैंप में खिलाड़ियों को बैडमिंटन के कुशल प्रशिक्षक चन्द्रजीत झा, संजय प्रसाद, सुशील पुरती,एवं राजेश बारी के द्वारा बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कैंप की समाप्ति पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात् माह जुलाई में 27 वीं एस.आर.रुंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।