Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsLightning Strikes in Bihar 9 Goats Killed and 14-Year-Old Injured
लापुंग में वज्रपात से नौ मवेशियों की मौत, छात्र घायल
बिहार के देवगांव पंचायत के सारूडेरटांड़ में बारिश के साथ हुए वज्रपात से नौ बकरियों की मौत हो गई। बकरी पालक किसान नंदलाल महतो का 14 वर्षीय भगीना सोनू महतो घायल हो गया। सोनू बारिश से बचने के लिए बकरियों...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 May 2025 07:47 PM

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की देवगांव पंचायत के सारूडेरटांड़ में बारिश के साथ हुए वज्रपात नौ बकरियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बकरी पालक किसान नंदलाल महतो का भगीना 14 वर्षीय सोनू महतो घायल हो गया। घटना मंगलवार को दिन के पौने तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार, सोनू बारिश से बचने के लिए बकरियों के कुंबा में घुस गया था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे सीएचसी बेड़ो ले गए, जहां डॉ सनल सोनू बरवार की देखरेख में घायल का इलाज किया। घायल सोनू सरसा स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।