शोरूम से 20 लाख के मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाला गिरफ्तार
कंकड़बाग पुलिस ने एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक शोरूम से लाखों का सामान चुराने वाले बदमाश संजय साव को गिरफ्तार किया है। चोरों ने 20 लाख के मोबाइल और लैपटॉप चुराए थे। संजय के कमरे से छह लैपटॉप और 71 मोबाइल...

कंकड़बाग पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित एक नामी इलेक्ट्रानिक शोरूम से लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पांच बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर शोरूम से करीब 20 लाख के मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लिए थे। आरोपित की पहचान राम कृष्णा नगर के जगनपुरा निवासी संजय साव के रूप में हुई है। उसके कमरे से चोरी के छह लैपटॉप और 71 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरोह के चार बदमाश फिलहाल फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। 18 मई की देर रात पांच अपराधी पीछे के रास्ते से 90 फुट रोड स्थित एक नामी इलेक्ट्रानिक शोरूम में पहुंचे थे।
उन्होंने शटर का ताला तोड़कर शोरूम में रखे मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लिये। इस संबंध में पटना सिटी निवासी मोहम्मद एहसान आलम की शिकायत पर कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। सिटी एसपी पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि बड़ी चोरी की घटना के मद्देनजर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कंकड़बाग थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। 20 घंटे के अंदर खुलासा बाद में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से घटना के 20 घंटे के अंदर रामकृष्णा नगर स्थित किराए के कमरे से एक बदमाश संजय साव को दबोच लिया। उसके कमरे से ही चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। संजय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर गांधी मैदान, दीदारगंज, कंकड़बाग के अलावा पत्रकारनगर थाने में पहले से केस दर्ज है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस अब अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।