दो बाइकों की टक्कर में चार घायल, किशोर की मौर
Basti News - बस्ती में रुधौली बखिरा मार्ग पर बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में एक युवक अनीश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, एक अन्य हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल...

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के रुधौली बखिरा मार्ग पर बारिजोत के निकट आमने-सामने से बाइक के टक्कर में चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंची। यहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके अलावा वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बालेडिहा के पास चार पहिया वाहन के टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रुधौली थानाक्षेत्र के धंसी अठदमा निवासी अनीश (16) पुत्र शंकर और अजय कुमार पुत्र छोटू बाइक से जा रहे थे। रुधौली से बखिरा रोड पर बारीजोत के पास सामने से आ रहे दुधारा थानाक्षेत्र के करही निवासी शक्ति कपूर की बाइक से टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच बाद अनीश को मृत घोषित कर दिया। शक्ति कपूर और लालबहादुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजय को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक छह भाई में पांचवे नंबर का था। एक अन्य हादसे में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बालेडिहा के पास बस्ती से रुधौली आ रहे कोमल प्रसाद पूर्व प्रधान तथा राजकुमार निवासी शिवगुलाम मंझरिया जनपद सिद्धार्थनगर को पीछे से आए चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी रुधौली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।