Shikhar Dhawan Reacts to Digvesh Rathi Suspension in IPL 2025 Says Hopefully this will be turning point where He learns दिग्वेश राठी की सजा पर शिखर धवन ने किया रिएक्ट, लगा बैठे एक उम्मीद; क्या वाकई ये सबक सीखेंगे?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan Reacts to Digvesh Rathi Suspension in IPL 2025 Says Hopefully this will be turning point where He learns

दिग्वेश राठी की सजा पर शिखर धवन ने किया रिएक्ट, लगा बैठे एक उम्मीद; क्या वाकई ये सबक सीखेंगे?

दिग्वेश राठी की सजा पर शिखर धवन ने रिएक्ट किया है। राठी को आईपीएल 2025 में एक मैच के लिए बैन किया गया है। वह मैदान पर अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
दिग्वेश राठी की सजा पर शिखर धवन ने किया रिएक्ट, लगा बैठे एक उम्मीद; क्या वाकई ये सबक सीखेंगे?

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश राठी सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ओपनर अभिषेक शर्मा से भिड़ गए थे। उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन के दौरान अभिषेक को बाहर जाना का इशारा किया था, जिसके बाद दोनों में जमकर बहस हुई। अंपायर को बीच-बचाव कराना पड़ा था। बीसीसीआई ने राठी को कड़ी सजा सजाई सुनाई है। उन्हें आईपीएल 2025 में एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। वह निलंबन के कारण एलएसजी के अगले मैच में नहीं खेलेंगे, जो 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा। राठी की सजा पर भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रिएक्ट किया है। वह एक उम्मीद लगाकर बैठे हैं। धवन ने कहा कि राठी को अब सबक लेते हुए हर प्लेयर का सम्मान करना चाहिए।

बता दें कि राठी मौजूदा सीजन में तीसरी बार नियमों का उल्लंघन करने के चलते चर्चा में हैं। धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''कभी-कभी कठिन तरीके से सीखना ही एकमात्र तरीका होता है, जिससे सबक याद रहता है। उम्मीद है कि यह एक ऐसा टर्निंग पॉइंट होगा जहां राठी उस आग को और अधिक रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करना सीखेंगे और मैदान पर हर खिलाड़ी का सम्मान करेंगे, जिसका वह हकदार है।'' धवन की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''खिलाड़ियों को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।'' अन्य ने कहा, ''दिग्वेश राठी का मैदान पर व्यवहार वाकई में उचित नहीं है।''

ये भी पढ़ें:‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा’, अभिषेक ने इशारों में दिग्वेश को दी धमकी; VIDEO

आईपीएल विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में नियम 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल एक अपराध था और इसलिए उन्हें पहले के तीन डिमेरिट अंकों के अलावा दो और डिमेरिट अंक दिए गए हैं। इसमें एक अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और चार अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक शामिल हैं। अब उनके पास शीजन में 5 डिमेरिट अंक हैं, जिसका परिणाम एक मैच का निलंबन होता है, इसलिए दिग्वेश को अब एलएलसजी के अगले मैच से निलंबित किया जएगा।'' वहीं, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन के लिए अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |