सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन, गिरफ्तार
Gangapar News - मऊआइमा में एक युवक के खिलाफ पुलिस ने सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन और अभद्र टिप्पणियों के लिए मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित श्याम सुंदर ने शिकायत की कि आरोपी अजीत सिंह ने राइफलों के साथ वीडियो पोस्ट...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन और अभद्र टिप्पणियां करने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवक की विभिन्न असलहों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही थीं। गांव के एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। मऊआइमा थाना क्षेत्र के जाम्हा खास निवासी श्याम सुंदर पुत्र तुलसीराम का आरोप है कि गांव का अजीत सिंह उर्फ करन तूफानी ही तीन राइफलों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस को वीडियो की फोटो और अभद्र टिप्पणियों का स्क्रीनशॉट साक्ष्य के रूप में सौंपी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अजीत सिंह उर्फ करन तूफानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के पास तीन राइफल कहां से आईं, यह जांच का विषय है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।