Burglary in Amanour Thieves Steal Jewelry and Cash from Three Homes तीन घरों से लाखों के गहने व डेढ़ लाख नकद की चोरी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBurglary in Amanour Thieves Steal Jewelry and Cash from Three Homes

तीन घरों से लाखों के गहने व डेढ़ लाख नकद की चोरी

पेज तीन या पांच की लीड ड़ित महिला व अन्य परिजन अमनौर । थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने तीन घरों में भीषण चोरी की घटना अंजाम दिया। घर में रखे लाखों के गहने व लगभग डेढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 21 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
तीन घरों से लाखों के गहने व डेढ़ लाख नकद की चोरी

अमनौर । थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने तीन घरों में भीषण चोरी की घटना अंजाम दिया। घर में रखे लाखों के गहने व लगभग डेढ़ लाख से अधिक रुपये नकद चोरों ने उड़ा लिये। चोरी की घटना स्थानीय स्व महेश तिवारी उर्फ मालिक तिवारी , राजा महतो व चन्द्रमा तिवारी के घर में हुई है । इस मामले में स्व महेश तिवारी की पत्नी इन्दू देवी, राजा महतो व चन्द्रमा तिवारी ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर पुलिस अधिकारी व आधा दर्जन पुलिस बल मौके पर पहुंचे व घटना की जायजा लिया ।

रात में सोये थे लोग जब घर में घुसे चोर बुजुर्ग महिला इन्दू देवी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि हम प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सो गये थे । मैं घर में अकेली थी। बेटा अश्विनी पटना से आया था पर वह एक दिन पहले चला गया था। रात में घर का मुख्य दरवाजा व ग्रिल गेट बंद था । रात्रि करीब दो बजे गेट खोलकर घर से बाहर शौच को लेकर निकली थी। उसी क्रम में चोर घर में घुस गये और तीन कमरों में रखे बक्सा , सूटकेस, आलमारी का के ताला तोड़ सात थान स्वर्ण आभूषण, पांच थान चांदी के गहने व एक लाख से अधिक नकद उड़ा लिये। इसका सुबह पहर सोकर उठने पर पता चला । कमरे में सामान बिखरा पड़ा था । आलमारी व बक्से के ताले टूटे पड़े थे । इधर चोरों ने राजा महतो के घर का ताला तोड़ लाखों के गहने व नकद की चोरी कर ली। राजा महतो की पत्नी ने बताया कि पिछले दरवाजे से आंगन में चोर घुसे व ताला तोड़ कर घर के अन्दर गये । घर में रखे बक्सा , पेटी व आलमारी का ताले तोड़ लगभग 20 थान स्वर्ण व चांदी के आभूषण सहित पचास हजार से अधिक रुपये नकद की चोरी की। गृहस्वामी की पीड़िता पत्नी उमरावती देवी का रो -रोकर बुरा हाल था। तीसरी घटना गोसी अमनौर के ही चन्द्रमा तिवारी के घर में हुई। वहां भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी चन्द्रमा तिवारी व उनकी पत्नी सरस्वती देवी का कहना था कि चोरों ने आलमारी ,बक्सा व सूटकेस में रखे लगभग सात थान गहना व ग्यारह हजार नगद की चोरों ने चोरी कर ली है । पीड़ितों व गांव वालों से मिली घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गये । इधर पीड़ितों व स्थानीय जनप्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह डीक व समाजसेवी राजेश कश्यप ने पुलिस के समक्ष यथाशीघ्र घटना का उद्भेदन करने की अपील की । पीड़ितों ने बताया कि घटना से संबंधित लिखित शिकायत थाना को दे दी गई है । इस मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है । जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लिया जायगा । साथ लगायें परसा के बथुई में बंद घर से लाखों के जेवरात व नगद चोरी फोटो- 10 परसा के बथुई में चोरी के बाद खुली आलमारी परसा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बथुई में एक बंद घर से चोरों ने ताला तोड़ कमरे में रखे जेवरात व नगद रुपए की चोरी कर ली। घटना मंगलवर की देर रात्रि बताई जा रही है। चोरी की घटना बथुई निवासी उपेंद्र सिंह के घर में उस दौरान हुई जब वे सपरिवार अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। जब बुधवार की सुबह घर लौटे तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देख होश उड़ गए। जब अंदर गया तो अंदर के दो कमरों में रखे गोदरेज व उसके अंदर रखी गई सोने-चांदी के हार,नथिया,अंगूठी,मंगलसूत्र,झुमका सहित कई सेट जेवर व लगभग पैतालीस हजार रुपए नगद की चोरी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया संजीव कुमार को दी। घटना की सूचना 112 इमरजेंसी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस पहुंची एवं घटनास्थल पहुंच इसकी पूछताछ गृहस्वामी से की। गृह स्वामी ने इस संबंध में लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। साथ लगायें बंद घर से नकद सहित हजारों के गहने की चोरी दरियापुर। दरिहरा चतुर्भुज में एक बंद घर से चोरों ने दस हजार रुपए नकद व हजारों रुपए मूल्य के गहने चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी शोभनाथ पूरे परिवार के साथ अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे। घर में ताला लगा हुआ था।चोर इसका फायदा उठाते हुए रात्रि में उनके घर में घुस गए और एक कमरे का दरवाजा तोड़ दिए। फिर कमरे में घुस कर उसमें रखी अटैची को तोड़ कर चोरों ने दस हजार रुपए नकद व सोने चांदी के हजारों रुपए मूल्य के गहने चुरा लिए। गृहस्वामी जब शादी समारोह से लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने थाने को सूचना दी। पुलिस सूचना मिलने के बाद पहुंची और छानबीन की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।