समर कैंप में सीखे गए कौशल साबित होंगे उपयोगी
Moradabad News - मुरादाबाद के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अंडर 19 इंडिया के कप्तान मो. अमान ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें पुरस्कार वितरित किए। विद्यालय के...

मुरादाबाद। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, अगवानपुर में समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि अंडर 19 इंडिया एंड एशिया टीम के कैप्टन मो. अमान, विशिष्ट अतिथि डीएसओ मेरठ अब्दुल अहमद, चेयरमैन कुंदरकी मेहंदी हसन, डीएसओ अमरोहा देशकांत त्यागी रहे। इस दौरान बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक पंकज चौधरी ने समस्त उपस्थित अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही समारोह में बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार राजपूत ने मुख्य अतिथि मो. अमान की उपलब्धियों को अपने छात्रों को बताया।
इस मौके पर उनको भी एक अच्छा खिलाड़ी बनने की प्रेरणा दी। कहा कि समर कैंप में सीखे गए कौशल उनके जीवन में बहुत उपयोगी साबित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।