Drone Maker stocks skyrocket these company share surges up to 50 percent ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर फिदा हैं निवेशक, लगातार खरीदने की लूट, 50% तक चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Drone Maker stocks skyrocket these company share surges up to 50 percent

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर फिदा हैं निवेशक, लगातार खरीदने की लूट, 50% तक चढ़ा भाव

Drone stocks: पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाबी अटैक ऑपरेशन सिंदूर शुरू के बाद से ड्रोन बनाने वाली कंपनी और डिफेंस-संबंधी शेयरों में भारी उछाल आया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर फिदा हैं निवेशक, लगातार खरीदने की लूट, 50% तक चढ़ा भाव

Drone stocks: पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाबी अटैक ऑपरेशन सिंदूर शुरू के बाद से ड्रोन बनाने वाली कंपनी और डिफेंस-संबंधी शेयरों में भारी उछाल आया है। 7 मई के बाद से आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनियों के शेयरों में 50 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई है।

किन शेयरों में कितनी तेजी

आइडियाफोर्ज के शेयर आज 536.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। महीनेभर में आइडियाफोर्ज के शेयर में 45% तक की तेजी दर्ज की गई है। पारस डिफेंस के शेयर 1,565.90 रुपये और महीनेभर में यह शेयर 50% तक चढ़ा है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर महीनेभर में 30% चढ़ गए हैं और आज यह शेयर 1,893.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 4,979.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और महीनेभर में इसमें 17% तक की तेजी दर्ज की गई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर महीनेभर में 25% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकवादी हमले हुए थे, इसमें करीबन 26 टूरिस्टों की मौत हो गई थी। इसके जवाबी अटैक में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पनप रहे 9 आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया थ।

ये भी पढ़ें:अगले एक साल भारतीय शेयर बाजार के लिए रहेगा भारी! दिग्गज निवेशक की चेतावनी
ये भी पढ़ें:पावर प्रोजेक्ट के लिए इस कंपनी को मिला ₹711 करोड़ का ऑर्डर, ₹42 पर आया शेयर

एनालिस्ट की राय

बता दें कि ड्रोन और डिफेंस शेयरों में हाल ही में हुई तेजी के बाद, कई एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि भारत के रक्षा शेयरों का वैल्यूएशन उचित है। स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स की क्षमतातों ने विश्व स्तर पर अपनी लोहा मनवाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव दौरान मेड इन इंडिया हथियारों का गजब का परफॉर्मेंस रहा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को अपने संबोधन में भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता पर बात करते हुए Made In India हथियारों की जमकर तारीफ की। इसका असर डिफेंस शेयरों पर काफी अच्छा रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।