Tragic Accident in Mughalgadhi Young Man Dies Four Injured in Max Vehicle Overturn हाईवे पर मैक्स पलटने से एक की मौत, चार घायल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Accident in Mughalgadhi Young Man Dies Four Injured in Max Vehicle Overturn

हाईवे पर मैक्स पलटने से एक की मौत, चार घायल

Hathras News - सिकंदराराऊ। संवाददाता हाईवे के एटा रोड पर स्थित गांव मुगलगढी पर वुधवार की प्रातः

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 22 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर मैक्स पलटने से एक की मौत, चार घायल

सिकंदराराऊ। संवाददाता हाईवे के एटा रोड पर स्थित गांव मुगलगढी पर वुधवार की प्रातः असुंतलित होकर अचानक मैक्स गाड़ी के पलटने से एक भूतेश्वर कालौनी निवासी युवक की मौत हो गई। तथा हादसे में 4 अन्य युवक घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। तथा अन्य घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार अरुण 21 बर्ष पुत्र बंटी निवासी भूतेश्वर कालौनी लाइटिंग, डीजे आदि लगाने का काम करता था और अविवाहित था। घटना उस समय हुई जब नगर के कुछ युवक एटा बॉर्डर के एक गांव में एक समारोह में काम कर वापस लौट रहे थे।

रात्रि 3 बजे के लगभग रास्ते में गांव मुगलगढ़ी के निकट अचानक मैक्स गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें अरुण की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके अन्य साथी इरफान, रेशम पाल, विशाल तथा देवेंद्र निवासी गांव इकवालपुर घायल हो गये जिनको उपचार के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं अरुण अभी अविवाहित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।