आम लदा पिकअप वाहन पलटा
बुधवार को पोठिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे विद्युत आपूर्ति पांच घंटे तक बाधित रही। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आम व्यापारी को लाखों का...

पोठिया, निज संवाददाता। बुधवार को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित गलगालिया पुल सेठाबाडी के निकट आम से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर सड़क किनारे जा गिरा, जिससे सुहागी फीडर में लगातार पांच घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहा। सड़क हादसे में किसी प्रकार कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन आम पिकअप के नीचे दबने से हजारों रुपए का नुकसाना आम व्यापारी को हुई है। बुधवार सुबह तकरीबन पांच बजे एक आम से लदा पिकअप वाहन किशनगंज से ठाकुरगंज की ओर जा रही थी। इसी बीच सेठाबाड़ी गलगालिया पुल के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।