अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत
हीरोडीह में मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय सोनू कुमार साव की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो...

हीरोडीह, प्रतिनिधि। मंगलवार रात्रि सड़क दुर्घटना में हीरोडीह के एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवारों में चीख पुकार मच गई जिससे लोगों का दिल दहल गया। हीरोडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया। वहीं दूसरी ओर मौके से फरार वाहन की धर पकड़ के लिए पुलिस ने गहन जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि हीरोडीह के निवासी संजीवन साव के इकलौता पुत्र 28 वर्षीय सोनू कुमार साव मंगलवार रात अपनी बाइक से मंगलवार रात्रि खोरीमहुआ से अपना घर हीरोडीह आ रहा था। तभी पांडेयडीह (भंडारो) मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
ठोकर मारनेवाला वाहन रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सोनू जब चोट के दर्द से कराह रहा था तब उसकी आवाज बगल घर वालों को सुनाई पड़ी। इसके बाद उसकी पहचान कर पीड़ित के घरवालों को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे जमुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। गिरिडीह ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि सोनू के चचेरे भाई की शादी की तैयारी की जा रही थी। बुधवार को खस्सी पूजा होना था। 22 मई को शादी की रस्म पूरी की जाती। इसके पहले इस दुखद घटना से परिवार सहित गांव में मातम छा गया है। मृतक की 25 साल की पत्नी व एक डेढ़ साल की पुत्री भी है। बताया गया कि मृतक सोनू कानपुर में रहकर मजदूरी करता था। वह अपने चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने हीरोडीह आया हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।