Woman Accuses In-Laws of Dowry Harassment and Assault in Kushinagar ससुरालवालों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWoman Accuses In-Laws of Dowry Harassment and Assault in Kushinagar

ससुरालवालों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

Kushinagar News - कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेवरही थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 22 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
ससुरालवालों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सेवरही थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति, सास एवं ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सेवरही थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-एक पकड़ीहार पूरबपट्टी निवासी अरविंद कुशवाहा की पुत्री अन्नू कुशवाहा ने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 23 नवंबर, 2023 को थाना क्षेत्र के ही दुमही बलुआ टोला निवासी राजकुमार पुत्र सुबाष कुशवाहा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी।

अपने माता पिता की इकलौती पुत्री होने के कारण पिता ने अपनी हैसियत से आगे जाकर रुपये, मोटरसाइकिल, बर्तन, फर्नीचर गहने सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया था। विवाह के बाद ससुराल आने पर कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन तीन चार माह के बाद ससुरालवाले मायके से तीन लाख रुपये और दिलवाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर मेरा हाथ पांव बांधकर मारा पीटा जाने लगा। कई दिनों तक भूखे रहना पड़ता था। आरोप है कि 17 मई, 2025 को पति, सास एवं ससुर ने मिलकर अन्नू को बुरी तरह पीटा। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान बन गए। किसी तरह बचकर रात में बाहर आई और गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल मांगकर अपने पिता को पूरी बात बताई। पिता के आने पर मेरा सारा सामान छीनकर घर से निकाल दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सेवरही धीरेन्द्र राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति राजकुमार, सास रमावती देवी, ससुर सुबाष निवासी दुमही बलुआ टोला के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।