बारात में हुआ बवाल, पुलिस ने समझाकर कराई शादी
Maharajganj News - महराजगंज के सोनौली क्षेत्र में एक लड़की की शादी के दौरान मारपीट हो गई, जिससे शादी रुक गई। डायल 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर तीन घंटे बाद भोर में शादी कराई। बारात पक्ष ने कन्या की विदाई तो की,...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की की शादी थी। इस दौरान मारपीट होने पर शादी रुक गई। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह वर पक्ष और कन्या पक्ष को समझा-बुझाकर मनाया। करीब दो-तीन घंटे बाद जाकर भोर में शादी हुई। इस गांव में गोरखपुर जिले के एक गांव से बारात आयी थी। इसी दौरान गांव के कुछ युवक बारात पक्ष से आई महिलाओं से किसी बात को लेकर उलझ गए। इसको लेकर बारात पक्ष के लोग नाराज हो गए और सूचना पाने पर मौके पर डायल 112 पहुंच गई। किसी तरह बारात पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया और लगभग तीन घंटे बाद भोर में शादी कराई।
बारात पक्ष के लोगों ने कन्या की विदाई कराए, लेकिन कोई सामान नहीं ले गए। खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।