Bihar Asha Workers Strike Health Services Halted at Suppi PHC सात सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल जारी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Asha Workers Strike Health Services Halted at Suppi PHC

सात सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल जारी

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में आशा कार्यकर्ता और फैसलेटर ने सात सूत्री मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल की। इससे ओपीडी, मरीजों की स्वास्थ्य जांच,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
सात सूत्री मांगो को लेकर हड़ताल जारी

सुप्पी। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता एवं फैसलेटर अपने सात सूत्री मांगों को लेकर पांच दिवसीय हड़ताल चली गयी। जिससे पीएचसी सुप्पी में ओपीडी, मरीजों के स्वास्थ्यों की जांच,दवा वितरण टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्यों की जांच समेत स्वास्थ्य सभी कार्य वधित हो गया है।जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के मरीज पीएचसी में पहुंचकर बिना इलाज के ही फौरन वापस लौटना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ता संघ के प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रकला देवी ने बताया कि जबतक बिहार सरकार द्वारा सात सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा।

तब तक आशा कार्यकर्ताओं का चरण वद्ध आन्दोलन चलता रहेगा। उन्होने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में प्रतिनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सात सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन बुधवार को पीएचसी के मेनगेट पर तालावन्दी कर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष रानी देवी,सचिव संगीता सिंह, वासंती सिंह, पूजा कुमारी,किरण देवी, उर्मिला देवी,बविता देवी समेत कई आशा कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।