Woman Robbed of Gold Chain by Bike Thieves in Deoria देवरिया में टहलने निकली महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया सोने की चैन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWoman Robbed of Gold Chain by Bike Thieves in Deoria

देवरिया में टहलने निकली महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया सोने की चैन

Deoria News - देवरिया में एक महिला सुबह टहलने निकली थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका गला पकड़कर सोने की चेन लूट ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 24 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में टहलने निकली महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाया सोने की चैन

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के भीखमपुर रोड में शनिवार की सुबह टहलने निकली महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। शहर के आंबेडकर नगर निवासी राजीव सिंह की मां निर्मला देवी सुबह टहलने के लिए भीखमपुर रोड में गई थी। अभी वह नहर के चौक पर पहुंची थीं तो दो बाइक सवार बदमाश आए गए और उनका पीछा करने लगे। तारा भवन गली की तरफ जैसे ही वह पहुंची और सूनसान बदमाशों ने देखा तो उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट लिया और भागने लगे।

महिला ने कुछ दूर तक पीछा किया और फिर शोर किया। जब तक आसपास के लोग आते, तब तब बदमाश फरार हो चुके थे। लोगों ने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की और फुटेज खंगाला। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि टहलने निकली महिला के गले से सोने की चेन बदमाशों ने छीन ली है। फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।