Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsInvestigation into 81 08 Lakh Embezzlement at Dubaad Cooperative Society
एसआईटी ने लोगों के बयान दर्ज किए
चम्पावत में पाटी के दूबड़ सहकारी समिति में 81.08 लाख रुपये के गबन की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बयान दर्ज किए। नरेंद्र उत्तराखंडी और भुवन बोहरा के बयान लिए गए। जयराम, जो समिति के सचिव थे,...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 24 May 2025 11:44 AM

चम्पावत। पाटी के दूबड़ सहकारी समिति में हुए 81.08 लाख रुपये के गबन के मामले में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लोगों के बयान दर्ज किए। घपले की जांच की मांग करने वाले नरेंद्र उत्तराखंडी ने बताया कि टीम ने उनके और भुवन बोहरा के बयान दर्ज किए। दूबड़ सहकारी समिति में 2010 से 2024 तक कार्यरत रहे तत्कालीन समिति सचिव जयराम पर 81 लाख रुपये से अधिक गबन करने का अरोपी है। एडीओ सहकारिता की तहरीर पर पाटी पुलिस ने बीते 21 अप्रैल को जयराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जयराम को बीते 28 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।